दार्जिलिंग : केंद्र ने दार्जिलिंग पहाड़ के मुद्दे पर शीघ्र ही बातचीत का आश्वासन दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट को यह आश्वासन देते हुए कहा है कि पहाड़ मुद्दे पर जल्द ही बातचीत की जायेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांसद राजू बिष्ट ने आज शाम करीब 6 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान, सांसद बिष्ट ने गृह मंत्री को ‘पहाड़ मुद्दे पर त्रिपक्षीय वार्ता’ की याद दिलाई, जिसका वादा उन्होंने कुछ समय पहले सिलीगुड़ी आने पर किया था।
कुछ दिनों पहले ही सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा था कि केंद्र की भाजपा सरकार दार्जिलिंग पहाड़ और गोरखाओं की समस्या को लेकर गंभीर है और उन्होंने त्रिपक्षीय बैठक कर समस्या का समाधान करने का वादा किया था। इसके पहले भी उन्होंने दार्जिलिंग पहाड़ और गोरखाओं के मुद्दे पर त्रिपक्षीय वार्ता बुलाने की बात कहा थी।
इस संबंध में सांसद राजू बिष्ट ने टेलीफोन पर बताया कि उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दार्जिलिंग पहाड़ और गोरखाओं की समस्या के समाधान के लिए त्रिपक्षीय वार्ता बुलाने का आश्वासन दिया है। त्रिपक्षीय वार्ता की तारीख जल्द तय होने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि पिछले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने दार्जिलिंग पहाड़, तराई और डुआर्स और गोरखाओं की दीर्घकालिक समस्याओं के स्थायी राजनीतिक समाधान के बिंदुओं को पार्टी के चुनावी संकल्प पत्र में शामिल किया है। इसके तहत, गोरखा समुदाय की 11 जातियों को जनजाति का दर्जा प्रदान करने की प्रक्रिया भी अभी शुरू होनी बाकी है।
#anugamini
No Comments: