sidebar advertisement

Raju Bista ने नारी शक्ति वंदन विधेयक पेश करने का किया स्‍वागत

दार्जिलिंग, 19 सितम्बर । दार्जिलिंग से सांसद राजू बिष्‍ट ने केंद्र सरकार की ओर से संसद में ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ पेश करने का स्‍वागत किया है।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री बिष्‍ट ने कहा कि मैं संसद में “नारी शक्ति वंदन विधेयक” पेश करने के हमारी सरकार के स्वागत योग्य निर्णय की सराहना करने में दार्जिलिंग पर्वत, तराई और डुआर्स के लोगों के साथ शामिल हूं। हम उस संस्कृति से संबंधित हैं जिसका मानना है कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता’’ (जहां महिलाओं का सम्मान किया जाता है, वहां देवता विराजते हैं।)

सांसद बिष्‍ट ने कहा कि दार्जिलिंग पहाड़ियों, तराई और डुआर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए और उत्तर पूर्वी क्षेत्र से आते हुए, जहां महिलाएं न केवल हमारे परिवारों का, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था का भी मुख्य आधार हैं, मैं अपने दिल से विश्वास करता हूं कि समान अवसर दिए जाने पर, यहां की महिलाएं हमारा क्षेत्र और राष्ट्र अन्य सभी को पछाड़ सकती हैं।

सांसद बिष्‍ट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने आज “नारी शक्ति वंदन विधेयक” संसद में रखकर महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। नए संसद भवन के पटल पर रखा गया यह विधेयक नए भारत के आगमन का प्रतीक है, जहां महिलाएं हमारे राष्ट्र-निर्माण में समान भागीदार होंगी।

उन्‍होंने कहा कि विधेयक में लोकसभा और देश भर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है। इस विधेयक के साथ, हमारे पास यह सुनिश्चित करने का अवसर है कि हमारे देश की महिलाओं की आवाज़ है, और अब समय आ गया है कि उनकी बात सुनी जाए। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बहुप्रतीक्षित विधेयक को हमारे देश के सभी नागरिकों और प्रत्येक राजनीतिक दल से सर्वसम्मति से समर्थन मिलेगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics