 
                    दार्जिलिंग । भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजू बिष्ट ने नामांकनपत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी राजू बिष्ट ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पहाड़ के पवित्र तीर्थस्थल महाकाल मंदिर का दौरा किया। महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वह चौरास्ता में एकत्रित भीड़ के पास आए।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी Raju Bista के साथ गोरखा जनमुक्ति नेता मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष बिमल गुरुंग, महासचिव रौशन गिरि, भाजपा जिला अध्यक्ष कल्याण दीवान, उपाध्यक्ष एलएम लामा, गोरामुमो के केंद्रीय सचिव व विधायक नीरज जिंबा, एनवी छेत्री, क्रामाकपा, गोरानिमो आदि राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता उपस्थित थे। गुरुंग, नीरज जिम्बा, एनवी छेत्री, डॉ महेंद्र पी लामा आदि ने भी सभी को संबोधित किया।
भाषण कार्यक्रम के बाद भाजपा प्रत्याशी राजू बिष्ट अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान भारी राजू बिष्ट जिंदाबाद…बिमल गुरुंग जिंदाबाद…मन घीसिंग जिंदाबाद…आदि नारे लगाए। अपना नामांकनपत्र दाखिल करने के बाद, भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट ने दावा किया कि गोरखाओं की मांगों को अगले पांच वर्षों के भीतर पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से मिले प्यार के कारण ही उन्हें दूसरी बार दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकनपत्र दाखिल करने का मौमा मिला है।
#anugamini #darjeeling
 
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
         
         
         
        
No Comments: