दार्जिलिंग । हर चीज का राजनीतिकरण करना अच्छा नहीं है। यह बात दार्जिलिंग नगरपालिका के अध्यक्ष दीपेन ठाकुरी ने कही।
उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग एक पर्यटन स्थल है, इसलिए देश भर से लोग यहां घूमने आते हैं। चौरास्ता और माल रोड पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। यहां पंडाल लगाने की कार्रवाई से दार्जिलिंग नगरपालिका से लोग काफी नाराज हैं। चेयरमैन दीपेन ठाकुरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हर चीज का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है। सोमवार को कुछ सामाजिक संगठनों ने यहां पंडाल लगाने का विरोध किया। यह मेरी जानकारी में भी आया है।
उन्होंने कहा कि लेकिन दुर्भाग्य से कुछ महीने पहले इसी चौरास्ता पर भव्य तरीके से एक कार्यक्रम आयोजन किया गया था, लेकिन उस वक्त किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा। लेकिन आज जब हमने पर्यटन उत्सव मनाने का फैसला किया, तो इसका विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने यह भी सुना कि आज सुबह चौरास्ता में निर्माणाधीन पंडाल में धरना और भूख हड़ताल की गई। लेकिन अगर हम पिछले दिनों पर नजर डालें तो आज जो विरोध कर रहे हैं उन्होंने ही चौरास्ता पर कार्निवल उत्सव का आयोजन किया था।
#anugamini #darjeeling
No Comments: