दार्जिलिंग । नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोरखा का सपना मेरा सपना है, लेकिन उनका सपना 10 साल बाद भी सच नहीं बन पाया है। ये बातें हाम्रो पार्टी अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने कही। ये बातें उन्होंने मणिपुर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शुरू होने से पूर्व अपने संबोधन में कल कही।
अजय एडवर्ड्स ने कहा कि देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि गोरखाओं का सपना मेरा सपना है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने 10 साल बाद इस सपने को पूरा करने के लिए कुछ भी नहीं किया। ऐसा कहकर उन्होंने गोरखाओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि गोरखाओं का सपना हकीकत में नहीं बदला है। इतना ही नहीं, नरेंद्र मोदी ने गोरखा समुदाय की 11 जातियों जनजाति का दर्जा देने का भी वादा किया था लेकिन उन्होंने गोरखाओं से किया अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए हम हजारों किलोमीटर की यात्रा करके यहां आए हैं। राहुल गांधी भारत का भविष्य हैं, हमें उम्मीद है कि जिन समुदायों को न्याय नहीं मिला है उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 1986 में गोरखालैंड आंदोलन के दौरान, राजीव गांधी गोरखाओं के साथ खड़े थे। तत्कालीन गृह मंत्री बूटा सिंह पहाड़ियों में चाय बागानों का दौरा करते थे। हमने भारतीय जनता पार्टी को 15 साल दिए लेकिन हमें कोई लाभ नहीं हुआ। यहां तक कि 2017 के गोरखालैंड आंदोलन राज्य सरकार की दमनकारी नीति पर भी भाजपा मौन रही।
अजय एडवर्ड्स ने कहा कि मणिपुर में भी, केंद्र की भाजपा सरकार ने वही अन्याय और अत्याचार किया है। ऐसा लगता है कि मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है। दार्जिलिंग भारत का हिस्सा नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि मणिपुर और दार्जिलिंग के लोगों के साथ इतना भयानक भेदभाव क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी के साथ मैं यहां मणिपुर के लोगों के लिए खड़े होने के लिए आया हूं।
#anugamini
No Comments: