मिरिक । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म एवं निर्मम हत्या के विरोध में विभिन्न संगठन सडक़ों पर उतर कर न्याय एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मिरिक महकमा अस्पताल के साथ-साथ समूचे मिरिक महकमा के उप स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों एक शांति रैली निकाली। इस दौरान, कोलकाता में मारी गई महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उक्त रैली में महकमा अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी, आशा कार्यकर्ताओं के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं, आई लव मिरिक सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। मिरिक महकमा अस्पताल से शुरू होकर यह रैली मिरिक बाजार और कृष्णनगर की परिक्रमा करने के बाद समाप्त हुई।
इस मौके पर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के प्रतिवाद स्वरूप आज इस रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को को जल्द से जल्द न्याय देने के साथ ही महिला डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा की मांग की। डॉक्टरों ने कहा कि आज बिना सुरक्षा के ही महिला डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहती हैं।
दूसरी ओर, कोलकाता कांड के विरोध में आज शाम मिरिक में एक मोमबत्ती जुलूस भी निकाला गया जिसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
#anugamini #darjeeling
No Comments: