कार्सियांग । गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (GTA) प्रमुख अनित थापा ने आज कहा कि आसन्न लोक सभा चुनाव में दार्जिलिंग संसदीय सीट से कोई गोरखा ही हमारा उम्मीदवार होगा। कार्सियांग में आईटी पार्क की आधारशिला रखते हुए थापा ने कहा, भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो) पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन में है। हम तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उम्मीदवार हमारा गोरखा ही होगा। हालांकि, उन्होंने उम्मीदवार के नाम के बारे में कुछ नहीं कहा।
उम्मीदवार के बारे में पूछने पर थापा ने कहा, उम्मीदवार का फैसला तृणमूल कांग्रेस करेगी और जब तक इस पर अंतिम फैसला नहीं हो जाता, उसका नाम सिर्फ एक अनुमान है। उन्होंने आगे कहा कि हम एक क्षेत्रीय पार्टी हैं। ऐसे में हम लोकसभा में अपना उम्मीदवार नहीं उतार सकते। अगर सिलीगुड़ी और समतल से वोट नहीं मिलेगा तो हमारा वोट चला जाएगा। ऐसे में इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में गोरखा उम्मीदवार होगा जिसका चुनाव चिन्ह अलग होगा।
थापा ने आगे कहा कि 15 वर्षों तक हमने जाति के नाम पर वोट डाला है, लेकिन इस बार उपलब्धि और विकास के नाम पर वोट डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने भावनाओं और विनाश की बहुत राजनीति कर ली, अब रचनात्मकता एवं व्यावहारिकता की राजनीति करनी चाहिए। दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र की राजनीति में कभी उपलब्धि की राजनीति नहीं हुई। अब चुनाव में मेरे विचार और काम की जीत हुई है और रचनात्मक और व्यावहारिक राजनीति स्थापित हो चुकी है। अब पहाड़ बनाने का काम शुरू हो गया है।
वहीं, निर्माणाधीन आईटी पार्क के संबंध में थापा ने कहा कि 48 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह आईटी पार्क कार्सियांग के लिए वरदान है। यहां एक नया 200 बिस्तरों वाला अस्पताल भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम में कर्सियांग निवासी विवेक राई को जीटीए प्रमुख ने अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित भी किया। विवेक राई को सर्बिया के कस्टेनडोर्फ फिल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल में उनकी लघु फिल्म ‘शांति’ के लिए सिल्वर एग अवार्ड प्राप्त किया है।
#anugamini
No Comments: