sidebar advertisement

GTA में हो रहे हैं केवल घोटाले : विमल गुरुंग

दार्जिलिंग, 14 अक्टूबर । अपनी पूर्व मजबूत स्थिति में लौटने के वादे और उम्मीद के साथ आज गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने अपना 16वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष Bimal Gurung के पातलेबास स्थित आवास के पास मालीधुड़ा में एक समारोह आयोजित किया गया।

स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए गोजमुमो अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने वर्तमान समय में दार्जिलिंग पहाड़ पर केवल घोटाले होने का दावा करते हुए उपस्थित समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं से अब जाग कर काम करने का आह्वान किया। इस दौरान, उन्होंने जीटीए में अपनी सत्ता और दार्जिलिंग नगरपालिका में भी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का बोर्ड होने का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय इलाके में कई विकास कार्य हुए थे, लेकिन आज दार्जिलिंग हिल्स में केवल घोटाले हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, जीटीए एवं दार्जिलिंग नगरपालिका बोर्ड में उनके शासन के समय केंद्र सरकार ने दार्जिलिंग नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल अमृत परियोजना के लिए 208 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। इस राशि का उपयोग पिछले नगरपालिका और जीटीए चुनावों के करीब जल्दबाजी में किया गया था। लेकिन दार्जिलिंग के लोगों को अभी भी उस परियोजना के तहत जल आपूर्ति नहीं मिल रही है।

गुरुंग ने आगे कहा, जब गोजमुमो जीटीए में सत्ता में थी, तब कई मॉडल हाई स्कूल और हाई स्कूल भवन बनाए गए, 630 बेरोजगार युवाओं को प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी मिली, लेकिन गोजमुमो ने बदले में किसी से आठ आने भी नहीं मांगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यदि उनके द्वारा किसी से पैसे मांगने का सबूत मिलता है तो उसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दें।

वहीं, मौजूदा जीटीए में सत्तासीन पार्टी द्वारा सिर्फ घोटाले करने का आरोप लगाते हुए गुरुंग ने कहा कि कई लोगों से रिश्वत लेकर उन्हें नौकरी दी गई है। इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा पर दार्जिलिंग पहाड़ की चाय बगानों को निजी कंपनियों को संचालित करने की अनुमति देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, इसके कारण ही ये चाय बगान मालिक चाय श्रमिकों को काफी कम बोनस देने की बात कर रहे हैं। लेकिन जब गोजमुमो दार्जिलिंग हिल्स में मजबूत था, तब सभी चाय बगान श्रमिकों को एक किस्त में 20 प्रतिशत की दर से बोनस मिलता था।

गुरुंग ने आरोप लगाया कि वर्तमान में कई निजी कंपनियां पहाड़ के चाय बगानों की जमीन का 15 प्रतिशत हिस्सा पाने के लालच में यहाँ आ रही हैं, ताकि वे इन चाय बगानों में होटल बना सकें। यही कारण है कि दशहरा नजदीक आते ही दार्जिलिंग के कई चाय बगान बंद होने लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गोजमुमो गोरखा जाति और माटी की रक्षा के लिए जन्मी पार्टी है और अगर यह आमसभा आज दार्जिलिंग मोटर स्टैंड में होती तो भारी संख्या में लोग जुटते।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics