दार्जिलिंग, 14 सितम्बर । जीटीए के नौ सभासदों ने जीटीए प्रमुख अनित थापा को पत्र लिखकर उनसे अपना वादा पूरा करने की अपील की है। ज्ञात हो कि 9 सितंबर को जीटीए प्रमुख अनित थापा ने कालिंपोंग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि चाय श्रमिकों को उनके अधीन सभी जमीनों का पट्टा दिया जाएगा।
इसे ध्यान में रखते हुए, निर्वाचित सदस्य अजय एडवर्ड्स, विनय तमांग, रोवार्ड छेत्री, रूवेन दास प्रधान, सनी बामजन, जितेन राई, सूरज राई, पाल्देन तमांग और प्रतिम सुब्बा ने जीटीए प्रमुख अनित थापा को पत्र लिखा है। जीटीए मुख्यालय लाल कोठी को भेजे गये पत्र में नौ निर्वाचित सभासदों के हस्ताक्षर हैं। राज्य सरकार के भूमि सुधार विभाग ने कुछ माह पहले अधिसूचना जारी कर चाय बागान श्रमिकों को अधिकतम पांच डिसमिल पट्टा देने की घोषणा की थी।
चाय श्रमिकों ने राज्य सरकार के भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी अधिसूचना का विरोध किया है। इसके बाद राज्य सरकार के भूमि सुधार विभाग ने एक और अधिसूचना जारी कर अधिकतम पांच डिसमिल पट्टे का सर्वे स्थगित कर दिया। इस दौरान कालिंपोंग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीटीए प्रमुख अनित थापा ने चाय श्रमिकों को उनके सभी भूमि अधिकार देने का वादा किया था।
नौ निर्वाचित सभासदों ने जीटीए प्रमुख अनित थापा से अपील की है कि वे पांच डिसमिल लीज की अधिसूचना को पूरी तरह से खारिज कर दें और चाय श्रमिकों को जमीन का पूरा हक दें। ये चाय श्रमिक देश की आजादी से पहले से अपनी जमीन के साथ यहां आए हैं। पत्र में उन्होंने कहा है कि उनके पूर्वजों द्वारा अर्जित भूमि चाय श्रमिकों के नाम पर होनी चाहिए।
No Comments: