दार्जिलिंग : दार्जिलिंग के लोकसभा सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने लेबोंग, दबाई पानी और तीस्ता के माध्यम से दार्जिलिंग के लिए एक नए वैकल्पिक हाईवे के निर्माण हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर पहल शुरू करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सांसद बिष्ट ने अब इस परियोजना का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद जताते हुए कहा, मैं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और मंत्री नितिन गडकरी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने लेबोंग, दबाई पानी और तीस्ता के माध्यम से दार्जिलिंग के लिए एक वैकल्पिक राजमार्ग के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शुरू की है। यह हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके साथ ही उन्होंने दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी के एक और नए राजमार्ग के साथ ही घूम-दार्जिलिंग के बीच रोपवे परियोजना का प्रस्ताव भी केंद्रीय मंत्री को दिया है। सांसद ने कहा, अपने पिछले अनुरोध को आगे बढ़ाते हुए मैंने एक बार फिर केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री से दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी को जोडऩे वाले एक अन्य वैकल्पिक मार्ग पर विचार करने का आग्रह किया है। ब्रिटिश काल के दौरान निर्मित वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्ग 110 (पहले एनएच-55) अत्यधिक भीड़भाड़ वाला है, जिससे आम लोगों और पर्यटकों को ही बड़ी देरी और परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सांसद बिष्ट ने कहा कि सिलीगुड़ी से ओरली (दुधे के निकट, लोअर बालासन क्षेत्र)-बालासन-धोत्रे-पुसुमबेंग-घूम होते हुए दार्जिलिंग तक का यह प्रस्तावित नया मार्ग मौजूदा सडक़ों पर ट्रैफिक की भीड़भाड़ कम करने में मदद करेगा और कार्सियांग, मिरिक, सोनादा, रंगबुल, धोत्रे-पुसुमबेंग वैली, सुखिया पोखरी और पोखरेबोंग वैली के निचले बेल्ट को भी जोड़ेगा। उन्होंने बताया, मैंने इसके लिए एक अनुरोध प्रस्तुत किया है, जिसे हमारे क्षेत्र के कई गैर-राजनीतिक संगठनों ने समर्थन दिया है। मैंने मंत्री से एनएचआईडीसीएल द्वारा इस मार्ग के लिए व्यवहार्यता और अलाइनमेंट का अध्ययन करने का अनुरोध किया है।
राजू बिष्ट ने आगे बताया, इसके अतिरिक्त मैंने पर्वतमाला परियोजना के तहत घूम और दार्जिलिंग के बीच एक रोपवे के विकास का प्रस्ताव दिया है। यह एक स्वच्छ और कुशल परिवहन विकल्प प्रदान करने के साथ ही ट्रैफिक दबाव को कम करेगा और बढ़ती भीड़भाड़ का सामना कर रहे क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। भाजपा सांसद ने इस मंत्रालय के समर्थन से इस परियोजना का काम जल्द होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि हमारे दार्जिलिंग-सिलीगुड़ी क्षेत्र के लोग इन बहुत जरूरी बुनियादी ढांचे के विकास का पूरा समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
#anugamini #darjeeling
No Comments: