दार्जिलिंग । दार्जिलिंग नगरपालिका (दानपा) ने लेबुंग कार्ट रोड नाले से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया। दानपा शहर को सुंदर बनाने और नालों की सफाई का अभियान चला रही है, जिसका उद्देश्य बरसात का पानी नालों में बिना अवरोध के बहना सुनिश्चित करना है।
दानपा अध्यक्ष दीपेन ठाकुरी ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के दौरान बनी नहरों पर अवैध कब्जा कर नहर को पाटने और उस पर दुकानें चलाने से पैदा हुई समस्या ने हर किसी को परेशान कर रखा है। बारिश के कारण पानी सड़क पर बहने लगता है। जब सड़क पर पानी बहने लगता है तो लोगों को काफी दिक्कत होती है। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, दानपा ने शहर को सुंदर बनाने के साथ-साथ नालों को खुला रखने के लिए इस तरह का अभियान शुरू किया है।
ठकुरी ने कहा कि आज दार्जिलिंग के लेबुंग कार्ट रोड पर सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के मोटर स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल पंप से लेकर भालेढुंगा और तेनजिंग रॉक तक सभी नालों को खोला जाएगा। दानपा ने इस सफाई अभियान में तीन से चार बुलडोजर का इस्तेमाल किया है। बुलडोजर नाले को साफ करने और नाले पर रखे गए बड़े ब्लॉकों को हटाने का काम कर रहा है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: