दार्जिलिंग । दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजू बिष्ट ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पहाड़ एवं के लिए महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के पश्चिम बंगाल में पड़ने वाले हिस्से को सीधे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) या राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) को सौंपने का अनुरोध किया।
आज केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद बिष्ट ने तीस्ता के निकट रहने वाले लोगों की स्थिति से अवगत कराने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 10 का मुद्दा उठाया। उन्होंने गृह मंत्री को बताया कि पिछले वर्ष 4 अक्टूबर को आई बाढ़ के कारण तीस्ता नदी की स्थिति काफी खराब हो गई है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं, इससे दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जिलों में लगभग 400 परिवार विस्थापित हो गए हैं।
भाजपा सांसद ने एक बयान जारी कर कहा कि कालिम्पोंग और सिक्किम को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 10 का पश्चिम बंगाल का हिस्सा राज्य के पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आता है। इससे केंद्रीय गृह मंत्री शाह को भी अवगत करा दिया गया है। उनके अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अहम और देश की सबसे महत्वपूर्ण सीमा सडक़ों में से एक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 10 का यह खंड भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण या राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड को सौंप दिया जाना चाहिए।
इतना ही नहीं, सांसद बिष्ट ने केंद्रीय गृह मंत्री से तीस्ता नदी के किनारे रहने वाले लोगों के जोखिम की जांच हेतु एक केंद्रीय टीम भेजने और उनके जान-माल की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्री ने उन्हें कहा है कि केंद्र सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है और उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की मदद से तीस्ता नदी बाढ़ प्रभावित लोगों की जरूरतें जल्द ही पूरी की जाएंगी।
#anugamini #darjeeling
No Comments: