दार्जिलिंग : दार्जिलिंग, पहाड़, तराई और डुआर्स क्षेत्रों के चाय बागान एवं सिन्कोना बागान श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह जानकारी दार्जिलिंग के लोकसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट (Raju Bista) ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
सांसद बिष्ट ने बताया कि बैठक में श्रमिकों की मजदूरी, बोनस, आवासीय स्थिति, भूमि अधिकार, स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा सहित श्रमिक वर्ग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा, केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए चार नए श्रम संहिता (लेबर कोड) और पश्चिम बंगाल में उनके कार्यान्वयन में हो रही देरी पर भी विचार-विमर्श किया गया।
राजू बिष्ट ने कहा, हमारा साझा उद्देश्य श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार करना, उन्हें न्यायसंगत व्यवहार दिलाना और इस ऐतिहासिक उद्योग की रक्षा करना है, जिससे हजारों परिवारों की आजीविका जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि बैठक में अलीपुरद्वार के सांसद मनोज टिग्गा सहित पहाड़, तराई और डुआर्स के प्रमुख चाय श्रमिक संगठनों के नेता उपस्थित थे। बैठक में निकट भविष्य में श्रमिकों के हित में कार्यक्रमों के माध्यम से साझा प्रयासों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी जताई गई।
#anugamini #sikkim #darjeeling
No Comments: