दार्जिलिंग : इंडियन आइडल 2007 के विजेता तथा लोकप्रिय गायक-अभिनेता प्रशांत तमांग के असामयिक निधन से हिंदी और नेपाली संगीत जगत सहित संपूर्ण कला क्षेत्र स्तब्ध हो गया है, यह बताते हुए दार्जिलिंग के लोकसभा सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने शोक संदेश जारी किया है।
दार्जिलिंग के तुंगसुंग में 4 जनवरी 1983 को जन्मे प्रशांत ने औपचारिक संगीत शिक्षा लिए बिना पश्चिम बंगाल पुलिस ऑर्केस्ट्रा से अपनी प्रतिभा को निखारा। इंडियन आइडल जीतकर उन्होंने गोरखा समुदाय के संगीत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। नेपाली ब्लॉकबस्टर ‘गोरखा पल्टन’ से अभिनय यात्रा शुरू कर उन्होंने दर्जनों फिल्मों में काम किया। हाल ही में वे ‘पाताल लोक 2’ वेब सीरीज़ और सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ में अभिनय कर रहे थे।
बिष्ट ने प्रशांत की सफलता को गोरखाओं के साहस और संघर्ष का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इंडियन आइडल के दौरान दार्जिलिंग पहाड़, तराई, डुआर्स, सिक्किम और विश्वभर के गोरखा समुदाय में एकता और गौरव की भावना जागृत हुई थी, और इस क्षति को उन्होंने अपूरणीय बताया। उन्होंने प्रशांत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए ईश्वर से परिवार और समुदाय को धैर्य प्रदान करने की कामना की।
#anugamini #darjeeling
No Comments: