दार्जिलिंग, 07 मार्च। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने श्रीश्री नागेश्वर शिवालय धाम का दौरा किया। सांसद राजू बिष्ट ने आज श्रीश्री नागेश्वर शिवालयम में चल रहे संगीतमय श्रीलिंग महापुराण ज्ञान महायज्ञ में भाग लिया।
पुराण ज्ञान महायज्ञ में स्थानीय निवासियों ने संसद राजू बिष्ट का गर्मजोशी से स्वागत किया, श्रीश्री नागेश्वर शिवालय धाम में पूजा करने के बाद, सांसद बिष्ट ने प्रसिद्ध कथावाचक श्री दीप किशोर भट्टराई और श्री प्रबेश दहाल द्वारा संगीतमय श्री भागवत कथा सुनी।
संगीतमय कथावाचन समारोह में स्थानीय भक्तों और आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ महायज्ञ, महापुराण और पूजा-अर्चना से हमारे सभी कष्ट दूर होंगे और हमारे सभी सपने पूरे होंगे।
सांसद राजू बिष्ट ने नागेश्वर शिवालय संचालन समिति, नागेश्वर शिवालय धाम के अध्यक्ष जनक खड़का, सचिव विकाश गिरी और सभी ग्रामीणों और भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह के दौरान सांसद राजू बिष्ट को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान दार्जिलिंग के विधायक नीरज जिम्बा भी मौजूद थे।
#anugamini #darjeeling
No Comments: