दार्जिलिंग । हाम्रो पार्टी की ओर से आज दार्जिलिंग के चौरास्ता में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स के साथ अन्य नेताओं ने ने शहीद वेदी पर दीप जलाकर गोरखालैंड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाम्रो पार्टी की केंद्रीय कार्यकर्ता शारदा राई सुब्बा ने कहा कि शहीद किसी राजनीतिक दल का मोहरा नहीं हैं। शहीद तो शहीद होता है और सभी को शहीदों का समान रूप से सम्मान करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाम्रो पार्टी ने केवल गोरखालैंड आंदोलन के वीर शहीदों की याद में आज लोगों से दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया था, यह कोई बंद की घोषणा नहीं की गयी थी।
शारदा राई सुब्बा ने कहा कि आंदोलन के शहीदों ने अपना बहुमूल्य जीवन दिया, इसलिए उनके बलिदान का सम्मान किया जाना चाहिए और उसकी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, हमें शहीदों को कभी नहीं भूलना चाहिए और हम कभी नहीं भूलेंगे, लेकिन पहाड़ों में सत्तारूढ़ दल के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यहां की शांति-व्यवस्था को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सुब्बा ने आगे कहा कि राजनीति में कोई भी पार्टी सत्ता में हमेशा नहीं रह सकती, सत्ता में आना और जाना लोगों की समझ पर निर्भर करता है और कहा कि उस सत्ता के मोह में पड़कर पहाड़ की शांति श्रृंखला को खराब करना ठीक नहीं है।
#anugamini #sikkim
No Comments: