दार्जिलिंग । 26 अप्रैल को होने वाले दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर मतदान के पहले भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट के समर्थन में चुनाव प्रचार हेतु यहां कई हैवीवेट नेताओं का आगमन होने वाला है। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है।
भारतीय जनता पार्टी की दार्जिलिंग जिला कमिटी के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता एलएम लामा के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजू बिष्ट के पक्ष में प्रचार करने आयेंगे। शाह के अलावा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्सियांग और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालिंपोंग में चुनाव प्रचार करने आएंगे।
यहां पत्रकारों के साथ एक बातचीत के दौरान लामा ने कहा कि इस बात की प्रबल संभावना है कि भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट 31 मार्च या 1 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भाजपा उम्मीदवार के नामांकन के बाद पार्टी की ओर से दार्जिलिंग, कार्सियांग और कालिम्पोंग में चुनावी जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दार्जिलिंग में, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्सियांग में और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालिम्पोंग में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि तृणमूल उम्मीदवार गोपाल लामा ने गुरुवार को भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के समर्थन से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। लेकिन उनकी जनसभा में तृणमूल कांग्रेस का एक भी झंडा नहीं देखा गया। दरअसल, भागोप्रमो के नेता जानते हैं कि पहाड़ के लोगों को तृणमूल कांग्रेस का जोड़ा फूल पसंद नहीं हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: