दार्जिलिंग । गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय समिति के सदस्य बिरेन लामा के निधन पर पार्टी अध्यक्ष मन घीसिंग ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
मन घीसिंग दार्जिलिंग स्थित लामा के आवास पहुंचे और उनके राजनीतिक योगदान की सराहना करते हुए पार्टी का झंडा ओढ़़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी अध्यक्ष घीसिंग ने कहा कि जाति और मिट्टी के लिए लड़ने वाले और 1986 के गोरखालैंड आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बीरेन लामा के निधन से गोरामुमो पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और कहा कि लामा के प्रेरणादायक योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार के दुख में साथ देने के लिए गोरामुमो पार्टी की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि वह लामा को हमेशा याद रखेंगे। श्रद्धांजलि के दौरान गोरामुमो पार्टी केंद्रीय समिति के कार्यालय सचिव अमर तमांग, दार्जिलिंग शाखा समिति के सदस्य ललित तमांग, गोरामुमो केंद्रीय समिति के संयोजक संजोग गुरुंग, देवराज तमांग, बीरमान लामा, समीर राई, प्रवेश थापा और गोरामुमो के अन्य प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा ने उनके निधन को बड़ी क्षति बताया है। गोरामुमो कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी को एकजुट रखने में उनका नेतृत्व और योगदान और गोरखा जाति के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
#anugamini #darjeeling
No Comments: