दार्जिलिंग । स्थानीय गोरखा दुख निवारक सम्मेलन भवन के सार्वजनिक भवन में मंगर संघ भारत केंद्रीय समिति द्वारा आयोजित 14 शाखाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, उक्त बैठक की अध्यक्षता कमल मंगर ने की और मंगर जोंग के मुद्दों पर चर्चा की।
इसमें महाधिवेशन के साथ ही वाराही मिजोंग और अनुसूचित जनजाति की मांग के विषयों को लेकर चर्चा की गई। महासचिव शंकर राणा के संचालन में हुई बैठक 14 शाखाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही सदस्यों की विशेष उपस्थिति में हुई। उन्होंने बनने वाली इमारत के बारे में अपनी राय व्यक्त की। प्रथम बैठक में उपस्थित शाखा प्रतिनिधियों द्वारा अपना परिचय देने के बाद निदेशक शंकर राणा ने बैठक के मुख्य विषय की जानकारी देते हुए बताया कि 9 जून 2024 को केंद्रीय समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार भारत का महाधिवेशन 18 अगस्त को आयोजित किया जायेगा।
चूंकि महासभा के लिए विशेष धन की आवश्यकता होती है, इसलिए महासभा के लिए धन जुटाने की समस्या को ध्यान में रखते हुए लॉटरी खेल का आयोजन कर उससे धन एकत्र करने का प्रस्ताव सभा में पारित किया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित शाखा प्रतिनिधियों ने बैठक में यह भी कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक शाखा के सदस्य एवं प्रतिनिधि अपनी-अपनी शाखाओं के साथ बैठक कर सक्रिय रूप से एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।
बैठक में केंद्रीय सदस्य अमित थापा ने मंगरजोंग चाय बागान स्थित मंगरजोंग के मामले की जानकारी दी और बताया कि मंगर भवन के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों से बात की जायेगी। इसके अलावा केंद्रीय सह कोषाध्यक्ष अशोक थापा मंगर ने अनुसूचित जनजाति की पहचान के लिए क्या पहल की जा रही है, इसकी जानकारी सदस्यों को दी। बैठक के अंत में अध्यक्ष कमल मंगर ने उपस्थित सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए बैठक की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया तथा सभी से आगामी कार्यक्रमों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भी सहयोग प्रदान करने की सच्चे दिल से अपील की।
#anugamini #darjeeling
No Comments: