दार्जिलिंग । दार्जिलिंग सीट से BJP प्रत्याशी Raju Bista को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु अपने चुनाव प्रचार अभियान में गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (गोरामुमो) अध्यक्ष मन घीसिंग ने आज रंगबुक समष्टि अंतर्गत रंगबुल धोतरिया में सभा की। इससे पहले, यहां समष्टि अध्यक्ष संतोष सुब्बा की मुख्य उपस्थिति में रंगबुल बाजार में अध्यक्ष मन घीसिंग का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
पार्टी के मीडिया प्रभारी दिनेश सांपांग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मन घीसिंग ने आज अपर कॉलेज वैली, गोरखा बस्ती, धोतरिया, बालासन, सोनादा नाली चौर, पाचेंग बाजार, भुट्टाखेती, रुंबुक और मुंडा चाय बगान में स्थानीय लोगों से राजू बिष्ट के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया गया।
समष्टि अध्यक्ष संतोष सुब्बा ने क्षेत्र में पार्टी अध्यक्ष मन घीसिंग के चुनाव अभियान लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह हिस्सा हमारा है और हमारे ही हिस्से में पांच डिसमिल जमीन देकर बंगाल सरकार और उसके एजेंट हमें शरणार्थी बनाने की साजिश कर रहे हैं। इसलिए, हम अपने क्षेत्र को संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करेंगे और न्याय लाने वालों को विजय दिलाएंगे।
सुब्बा ने कहा कि बंगाल सरकार ने जीटीए जैसी असंवैधानिक व्यवस्था देकर हमें असहाय बना दिया है। पहाड़ के कुछ राजनीतिक दलों ने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के दम पर ही जीटीए की सत्ता पर कब्जा किया हुआ है। उनके कारण ही आज दार्जिलिंग पहाड़ जैसे पवित्र स्थान में भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कथन पर कि वह गोरखाओं की समस्या सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं, कहा कि यह मामला कोई मजाक नहीं है। हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री हमें आगे चलकर न्याय देंगे।
सुब्बा ने कहा कि राजू बिष्ट को विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि पहाड़ समस्या पर विजय पाने के लिए राजू बिष्ट हमारे साधन हैं। हम एक संवैधानिक राजनीतिक समाधान चाहते हैं, जिसमें पहाड़ी निवासी सुरक्षित और खुशी से रह सकें। उन्होंने कहा कि गोरामुमो झोड़ानाला की राजनीति नहीं करता है और जाति व जमीन मुक्ति के लिए लगातार काम कर रहा है। हमार पार्टी अध्यक्ष मन घीसिंग दिल्ली में मामले को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूरी गोरखा जाति के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अब पहाड़ और मैदान के सभी लोगों से राजू बिष्ट को भारी मतों से विजयी बना कर दिल्ली भेजने की अपील की।
#anugamini #darjeeling
No Comments: