गोरखा राष्ट्रीय युवा मोर्चा की संगठनात्मक बैठक संपन्न
दार्जिलिंग । गोरखा राष्ट्रीय युवा मोर्चा ने अपनी सांगठनिक बैठक तेज करते हुए आज गोरामुमो केंद्रीय कार्यालय दार्जिलिंग में एक बैठक की। सचिव संजय खवास की अध्यक्षता में हुई बैठक की अध्यक्षता गोरायुमो दार्जिलिंग शाखा कमेटी के अध्यक्ष सूरज कटुवाल ने की।
पार्टी के मीडिया सेल के प्रभारी दिनेश संपांग ने बताया कि गोरायुमो केंद्रीय समिति के सदस्य, गोरायुमो दार्जिलिंग शाखा, कालिंपोंग शाखा, कार्सियांग शाखा, मिरिक शाखा और अन्य स्थानों के गोरायुमो सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में गोरायुमो सेंट्रल कमेटी के को-ऑर्डिनेटर संजोग गुरुंग ने अध्यक्ष मन घीसिंग के हाथ को मजबूत करने के लिए संगठन को मजबूत करने को लेकर व्यापक चर्चा की।
उन्होंने कहा कि जिस तरह अध्यक्ष मन घीसिंग दिल्ली में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, अब गोरायुमो के सदस्यों को एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए। संजोग गुरुंग ने भी सभा को सुझाव दिए। अपना संबोधन देते हुए गोरायुमो कार्सियांग शाखा समिति के अध्यक्ष रुपेश छेत्री ने कहा, गोरायुमो अध्यक्ष मन घीसिंग गोरखाओं के मुद्दे को लेकर गंभीर हैं। गोरामुमो जाति के कल्याण के लिए संघर्षरत है, कई चुनौतियों का सामना करते हुए हम संस्थापक अध्यक्ष सुबास घीसिंग के सिद्धांतों के अनुरूप आगे बढ़ रहे हैं। यह एक अच्छा संकेत है, इसलिए संघर्ष जारी रहना चाहिए।
गोरायुमो कालिंपोंग शाखा समिति के अध्यक्ष बुद्ध तमांग ने अपने भाषण के दौरान कहा, चुनाव आते हैं और चले जाते हैं लेकिन अगर जाति को न्याय नहीं मिला तो क्या फायदा, इसलिए गोरखा जाति को एकजुट होकर मामले को सुलझाना चाहिए। अध्यक्ष मन घीसिंग जाति के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने यह भी अपील की कि हमें बिना झंडे को देखे अध्यक्ष मन घीसिंग का समर्थन करना चाहिए।
#anugamini #sikkim
No Comments: