दार्जिलिंग, 06 अक्टूबर । सिक्किम आपदा के कारण जीटीए क्षेत्र में हुए भारी नुकसान के मद्देनजर हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष और जीटीए सभासद अजय एडवर्ड्स ने आज कहा कि हमें अलग-अलग होकर नहीं, बल्कि एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।
इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर एडवर्ड्स ने कहा कि पिछले दिनों मूसलाधार बारिश एवं लेक आउटबर्स्ट के कारण सिक्किम और जीटीए क्षेत्र के कई हिस्सों में हुई भयानक क्षति हुई। सैकड़ों परिवार बेघर हो गये हैं और काफी लोग लापता हैं। ऐसे में हर कोई अपने-अपने तरीके से पीड़ितों की मदद करने में जुटा हुआ है। पिछले दिनों हाम्रो पार्टी के स्वयंसेवकों की टीम भी तीस्ता, रंगपो, गेल खोला और अन्य क्षेत्रों में पहुंच कर राहत कार्य कर रही है। इसी तरह अन्य राजनीतिक दलों और संगठनों द्वारा भी अपने-अपने तरीके से पीड़ितों की मदद की जा रही है। लेकिन हमें पीड़ितों के लिए एकजुट होकर आपसी समर्थन के साथ उनकी मदद करनी चाहिए।
एडवर्ड्स ने कहा, पहाड़ आज प्राकृतिक आपदाओं का शिकार हो गया है। ऐसे में मैं अनित थापा, आरबी सर, बिमल गुरुंग, मन घीसिंग आदि सभी नेताओं से अपील करता हूं कि हम सभी को मिलकर पीड़ितों को अधिकतम सहायता प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जीटीए के विपक्षी दलों में हमारे 9 निर्वाचित सदस्य हैं और हम जीटीए चीफ अनित थापा से जीटीए सभा की तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाने की अपील करते हैं।
उनके अनुसार, मौजूदा मुद्दे को लेकर इस पर चर्चा करना बहुत जरूरी है कि हम जीटीए की ओर से सम्मिलित रूप से किस तरह की सहायता कर सकते हैं। प्राकृतिक आपदा आए तीन दिन हो गए हैं और हाम्रो पार्टी के कार्यकर्ता घटना स्थलों पर पहुंच कर पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। इसी तरह अन्य राजनीतिक दलों के संगठन भी यही काम कर रहे हैं।
एडवर्ड्स ने आगे कहा कि हम जीटीए के निर्वाचित सदस्य हैं। आज आपको राजनीति से ऊपर उठकर पीड़ितों के हित के लिए काम करना होगा। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि जीटीए में विपक्ष के सभी 9 निर्वाचित सदस्यों ने प्रधानमंत्री राहत कोष को एक पत्र लिख कर उन्हें यहां की नवीनतम स्थिति से अवगत कराने का फैसला किया है। इसी तरह हमने एनएचपीसी के केंद्रीय कार्यालय को भी पत्र लिखने का निर्णय लिया है।
हाम्रो पार्टी अध्यक्ष ने यह भी अनुरोध किया कि केंद्र और राज्य सरकारें इस क्षेत्र के पीड़ितों को सहायता प्रदान करें। इसके लिए उन्होंने जीटीए प्रमुख अनित थापा से एक आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बैठक के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाकर पीड़ितों की यथासंभव मदद हेतु जीटीए राहत एवं समिति का गठन भी किया जाना चाहिए।
No Comments: