क्रामाकपा, गोजमुमो, गोरामुमो ने किया Raju Bista के पक्ष में प्रचार

दार्जिलिंग । तकदाह टी एस्टेट पब्लिक बिल्डिंग में एमबी राई की अध्यक्षता में एक चुनावी बैठक की गई और क्रामाकपा, गोजमुमो, गोरामुमो के समर्थन में भाजपा के उम्‍मीदवार श्री राजू बिष्ट के समर्थन में प्रचार कार्यक्रम शुरू किया गया।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सांसद राजू बिष्ट ने चाय बागान श्रमिकों का मुद्दा केंद्र सरकार तक पहुंचाया। प्रधानमंत्री खुद चुनावी जनसभाओं में चाय बागान श्रमिकों के मुद्दे को प्रमुखता दे रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि आज भारत सरकार ने हिल ज्वाइंट फोरम और सासंद बिष्‍ट की अच्छी समझ के कारण चाय बागान श्रमिकों की भूमि को उनकी पैतृक भूमि के रूप में मंजूरी दे दी है। राजू बिष्ट के प्रयासों से आज भारत की केंद्र सरकार श्रमिकों के न्यूनतम वेतन, पट्टे, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य मुद्दों के लिए एक श्रम कानून बनाने की तैयारी में है, जिसे इस बार पारित किया जा सकता है। उन्‍होंने श्रमिकों के हित में सांसद राजू बिष्ट को कमल निशान पर भारी वोट देकर जिताने की अपील की।

वक्‍ताओं ने कहा कि चितवन में पहले श्रमिकों की पेंशन 200 से 300 रुपये थी, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद पेंशन की राशि कम से कम 1000 रुपये हो गई है। कोरोना काल में कई देशों के लोग भूख से मर गए, लेकिन मोदी सरकार ने मजदूरों को मुफ्त राशन देकर उनकी जान बचाई है।

उन्‍होंने कहा कि श्रमिकों के हक की बात करने वाली बंदना राई के गलत कृत्य के कारण ही चाय बागान श्रमिकों का पीएफ 72 किश्‍तों वाला बना दिया गया जिस कारण किसी भी चाय बागान श्रमिक का पीएफ का खाता ठीक नहीं रह गया है। आज 17 बागान बंद कर मालिक करोड़ों रुपये की देनदारी लेकर भाग गये हैं। इसलिए गोरखाओं के भविष्‍य को सुरक्षित रखने के लिए गोरखा पुत्र और जुझारू सांसद राजू बिष्‍ट को कमल के फूल के निशान पर वोट देना जरूरी है।

आज की बैठक में क्रामाकापा श्रमिक संगठन के महासचिव सुनील राई, सचिव भूपेन छेत्री, गोजमुमो श्रमिक संगठन के अध्यक्ष सूरज सुब्बा, सचिव प्रभात राई, बीएमएस के मुख्य सचिव विश्वजीत गुहा, सचिव प्रणय शेरपा सहित स्थानीय श्रमिकों की बड़ी उपस्थिति थी।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics