sidebar advertisement

कालिम्‍पोंग की संगीता बनी ‘मिसेज दार्जिलिंग’

सिलीगुड़ी : कालिम्पोंग की संगीता ब्लोन ने जीता ‘मिसेज ब्‍यूटी कांटेस्‍ट’ में ‘मिसेज दार्जिलिंग’ खिताब जीता। यह सौंदर्य प्रतियाता पिछले छह वर्षों से सिलीगुड़ी में आयोजित की जा रहा है। उन्होंने ‘मिसेज इस्ट इंडिया ब्‍यूटी पिंजेंट’ में 25 से 40 आयु वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर यह खिताब प्राप्त किया। उन्‍होंने ईस्ट इंडिया ब्यूटी पेजेंट’ 2025, सीजन 6 का खिताब अपने नाम किया। संगीता ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया।

दास एंटरप्राइजेज की प्रमुख अनुरीता दास ने इस प्रतियोगिता की शुरुआत इस नारे के साथ की कि विवाहित महिलाएं न केवल घर चलाने वाली हैं, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में भी आगे हैं। अब तक, कई विवाहित महिलाएं इस बैनर के तहत जीवन में आगे बढ़ रही हैं। इस बीच, मीडिया समन्वयक अर्पणा तमांग के अनुसार, इस सीजन में मिसेज दार्जिलिंग बनने में सफल रहीं संगीता ब्लॉन ने दास एंटरप्राइजेज की संस्थापक अनुरीता दास, प्रबंध निदेशक जेनिफर लाबर, मुख्य कार्यकारी संजना रानपहेनली, ऑपरेशनल हेड पूजा लकी शर्मा, प्रबंधक सपना मुखिया, क्रिएटिव हेड निरुपेन सिफानी, समन्वयक रिनचेन तमांग, इवेंट समन्वयक रोशन ठकुरी और जज श्रीमती अरुणा रुचाल, श्रीमती सुजाता गुरुंग और मुहम्मद शान के प्रति आभार व्यक्त किया।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics