sidebar advertisement

ज्‍वाइंट फोरम ने लॉन्‍ग्‍व्‍यू चाय बागान के श्रमिकों का किया समर्थन

कहा- समस्‍या का जल्‍द समाधान नहीं किया गया तो होगा आंदोलन

दार्जिलिंग । ज्वाइंट फोरम ने चेतावनी दी है कि अगर कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरेंगे। ज्वाइंट फोरम ने उत्तर बंगाल जोन के अतिरिक्त श्रम आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि लॉन्गव्यू चाय बागान श्रमिकों के मुद्दे को तुरंत हल किया जाए। यह जानकारी मंच के प्रवक्ता सुनील राई ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से दी।

संदेश में श्री राई कहा, हम लॉन्गव्यू चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों के आंदोलन का पूरा समर्थन करते हैं। लॉन्गव्यू चाय बागान के श्रमिकों ने पूजा बोनस, खर्च, वेतन के साथ-साथ सेवानिवृत्त श्रमिकों को दी जाने वाली रियायतों की विभिन्न मांगें उठाई हैं और वे उसी मांग पर आंदोलन कर रहे हैं। प्रवक्ता राई ने कहा कि फोरम ने उत्तर बंगाल जोन के अतिरिक्त श्रम आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य सरकार के श्रम विभाग और श्रम मंत्रालय को एक बैठक बुलाकर इन सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करना चाहिए।

उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द लॉन्गव्यू चाय बागानों की समस्याओं को हल करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि हमारे बड़े त्योहार के दौरान भी लॉन्गव्यू चाय बागान के श्रमिकों को हड़ताल पर बैठना पड़ा। फोरम के प्रवक्ता सुनील राई ने कहा कि जहां दार्जिलिंग हिल्स के सभी चाय बागान श्रमिकों को 16 प्रतिशत पूजा बोनस मिलता है, वहीं लॉन्गव्यू चाय बागान के श्रमिकों को एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिलती है। वे अब अपने साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं, लेकिन इतने दिनों तक धरने पर बैठने के बाद भी सरकार ने इस मामले में किसी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई है,ऐसा लगता है कि सरकार आंखें मूंद रही है।

उनके मुताबिक मजदूरों की समस्याएं सुलझने की बजाय उन्हें उलझाया जा रहा है। प्रवक्ता राई ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। सरकार को इस दुख की घड़ी में आगे आकर कर्मचारियों का साथ देना चाहिए और समस्या के समाधान के लिए सरकार को तुरंत त्रिपक्षीय वार्ता शुरू करनी चाहिए। अगर सरकार वार्ता नहीं करती है तो संयुक्त फोरम मजदूरों के पक्ष में सड़क पर उतरने को बाध्य होगा।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics