दार्जिलिंग । अजय एडवर्ड्स ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर लोग एकजुट हों तो सब कुछ संभव है। सिंगताम, चुंगथुंग, सोम चाय बागानों की तलहटी में बालाबास नदी पर निर्माणाधीन पुल का अंतिम ढलाई संपन्न होने पर उन्होंने ये बातें कहीं।
ज्ञात हो कि इस पुल की स्थिति काफी दयनीय थी। इसलिए पुल से गुजरने में लोगों को भय होता था। स्थानीय लोग बालाबास पुल के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों व राजनीतिक दल के नेताओं से गुहार लगा रहे थे। सांसद एसपी लेप्चा ने अपने कार्यकाल में बालाबास पुल के निर्माण की पहल की थी पुल के निर्माण के लिए खंभे खड़े किये गये, लेकिन कुछ कारणों से पुल का निर्माण पूरा नहीं हो सका।
कुछ महीने पहले हाम्रो पार्टी अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने सिंगताम चाय बागान का दौरा किया था, उस दौरान स्थानीय लोगों ने इसमें मदद मांगी थी। इसके बाद बालाबास पुल के निर्माण के लिए समिति का गठन किया गया, पुल के निर्माण के लिए सभी ने श्रमदान किया, पिछले दिनों पहली ढलाई का काम किया गया था और आज पुल की अंतिम ढलाई का काम पूरा हो गया।
इस क्रम में स्थानीय समाज, संघ संगठनों के कार्यकर्ता और सदस्यों सहित विभिन्न क्षेत्रों से श्रम दान करने के लिए हाम्रो पार्टी अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि एक माह के बाद ढलाई का बांस व तख्त आदि खोले जाएंगे। अजय ने कहा कि पुल निर्माण का अंतिम कार्य अभी भी लंबित है और आने वाले दिनों में उन कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। अजय एडवर्ड्स ने दोहराया कि अगर लोग एकजुट हों तो सब कुछ संभव है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: