दार्जिलिंग । मैं हमेशा मजदूरों के पक्ष में हूं। यह बात अनित थापा ने कही है। चाय श्रमिकों के 20 फीसदी बोनस की मांग को लेकर आंदोलन के संदर्भ में उन्होंने यह बात कही।
मजदूरों के बोनस को लेकर अनित थापा ने कहा, इस समय मजदूरों के बोनस के मुद्दे पर सभी ट्रेड यूनियन एकजुट हैं। चाय श्रमिक फिलहाल 20 फीसदी बोनस की मांग को लेकर गेट मीटिंग कर रहे हैं। तैयार चाय को फैक्ट्री से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वे अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और मैं हमेशा श्रमिकों के पक्ष में हूं।
अनित थापा ने कहा मैं सभी जन प्रतिनिधियों और विधायकों से अपील करता हूं कि आप भी श्रमिकों की आगामी गेट मीटिंग में श्रमिकों के साथ खड़े हों। उन्होंने सभी को सचेत करते हुए कहा, हमें उत्तेजना के साथ नहीं, बल्कि कानूनी तरीके से लड़ना है। सभी ट्रेड यूनियन एक होकर लड़ रहे हैं। हम सभी को उनका समर्थन करना चाहिए। राजनीतिक नेताओं को भी एकजुट होकर श्रमिकों की समस्या का समाधान निकालना चाहिए। जीटीए प्रमुख अनित थापा ने कहा कि वह श्रमिकों के साथ हैं। अगर मालिक श्रमिकों की बात नहीं सुनते हैं और यदि कर्मचारी हड़ताल करना चाहते हैं, तो हम उनके आंदोलन का समर्थन करेंगे।
#anugamini #darjeeling
No Comments: