दार्जिलिंग । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दार्जिलिंग पुलिस द्वारा आयोजित किए गए मेलोटी फेस्ट एवं मैराथन का आज समारोहपूर्वक समापन हो गया।
तीन दिवसीय इस आयोजन का स्थानीय निवासियों के साथ देश-विदेश से आए पर्यटकों ने भी भरपूर लुत्फ उठाया। आज कार्यक्रम के आखिरी दिन हुए दार्जिलिंग पुलिस मैराथन दौड़ में महिला हाफ मैराथन भी हुआ जिसमें सोनिका प्रथम रहीं। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर सन्तोषी श्रेष्ठ और तृतीय स्थान पर लिली दासी बनी।
आज के मैराथन दौड़ कार्यक्रम में विशेष रूप से जीटीए चीफ अनित थापा, दार्जिलिंग पुलिस के आईजी संतोष निमलकर, एडीजी अजय कुमार, दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश आदि उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार, 35-45 आयु वर्ग के मैराथन दौड़ में सरस्वती राई प्रथम, अनुराधा गुरुंग द्वितीय और राखी राई तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, 45 साल से अधिक आयु वर्ग के मैराथन दौड़ में भी लोगों ने पूरे जोश से भाग लिया। इसमें दिव्य छेत्री पहले, संगीता राई दूसरे और सुलतिम सांगमो भूटिया तीसरे स्थान पर रहीं।
दूसरी ओर, पुरुषों के मैराथन दौड़ में हेनरी किप्रोनो टोगोम ने पहला, सेरियोट टो ने दूसरा और नरेंद्र सिंह रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, पुरुषों के 35-45 आयु वर्ग की दौड़ में होमलाल श्रेष्ठ प्रथम, साइमन माइना मवांगी द्वितीय और उतम रावल तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मैराथन में सुवर्ना सुब्बा, रायबत बहादुर और नामपेर लेप्चा क्रमश पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
इसी तरह महिला पुलिस मैराथन दौड़ में सविना राई ने प्रथम, प्रीति राई द्वितीय और संजना तमांग तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, महिला ओपन दौड़ में अंजलि कुमारी, चन्द्रकला शर्मा और अंजलि सुब्बा क्रमश: पहली, दूसरी और तीसरी स्थानाधिकारी रहीं। मेल ओपन रेस में प्रथम स्थान पर भानु प्रताप आर्य, द्वितीय सयाल और तृतीय टाइमन किमुताई रहे।
मैराथन दौड़ के सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं, कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति भी की गयीं।
#anugamini #sikkim
No Comments: