दार्जिलिंग, 08 सितम्बर । हाम्रो हिल तराई डुआर्स टी प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके गुरुंग ने आरोप लगाया है कि भारतीय गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के वरिष्ठ कार्यकर्ता और सदस्य डेंडुप पाखरिंग और उनके सहयोगियों ने ज्वाइंट फोरम के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया है।
राज्य सरकार द्वारा चाय श्रमिकों के लिए जारी किया गया पांच डिसमिल पट्टा दिन-ब-दिन विवादों के घेरे में आता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी श्रमिक संगठनों का संयुक्त मंच गेट मीटिंग आदि जैसी गतिविधियां कर रहा है। इस दौरान नामरिंग चाय बागान, जिंगलाम चाय बागान, पूबुंग चाय बागान में गेट मीटिंग कार्यक्रम हुआ। इस दौरान अध्यक्ष गुरुंग ने कहा कि पूबुंग चाय बागान में ज्वाइंट फोरम के मजदूरों पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि चाय मजदूरों को पांच डिसमिल पट्टा के बारे में जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसके बाद ज्वाइंट फोरम के कार्यकर्ता गेट मीटिंग कर रहे थे।
अध्यक्ष गुरुंग ने बताया कि आज तीन चाय बागानों में गेट मीटिंग कार्यक्रम था। भारतीय गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के कार्यकर्ता और सभासद डेंडुप पाखरिंग और उनके कार्यकर्ताओं ने पुबुंग चाय बागान में ज्वाइंट फोरम के कार्यकर्ताओं पर हमला किया। इसमें हमारे कार्यकर्ता घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि रंगली रंगलीयाट थाने के कार्यकर्ताओं ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसी तरह गुरुंग ने कहा कि सदर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
इस संदर्भ में ज्वाइंट फोरम के प्रवक्ता सुनील राई के अनुसार हम श्रमिकों के आमंत्रण पर पुबुंग चाय बागान पहुंचे थे। बैठक शुरू होने ही वाली थी कि भागोप्रोमो आंदोलन के सदस्य डेंडुप पाखरिंग और उनकी टीम ने आकर बैठक के लिए रखे मेज और कुर्सियों में तोड़फोड़ की और हमारे कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला भी किया। उन्होंने कहा कि हमने रंगली रंगलियाट पुलिस स्टेशन और सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।
इस संदर्भ में जब भागोप्रोमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि ज्वाइंट फोरम कार्यकर्ताओं का विरोध भागोप्रोमो कार्यकर्ताओं ने नहीं बल्कि स्थानीय लोगों ने किया है। उपाध्यक्ष पोखरेल ने यह भी कहा कि ज्वाइंट फोरम के कार्यकर्ता जहां भी जाएंगे, लोग विरोध करेंगे। उधर, खबर है कि सुनील राई और धीरज राई को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No Comments: