sidebar advertisement

जीटीए प्रदान करेगा “सुबास घीसिंग मेमोरियल अवार्ड’’ : अनित थापा

दार्जिलिंग । सुबास घीसिंग के सम्मान और स्मृति में, “सुबास घीसिंग स्मृति सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार” प्रदान किया जाएगा। यह बात जीटीए प्रमुख अनित थापा ने औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की। जीटीए प्रमुख अनित थापा आज दार्जिलिंग के गोरखा रंगमंच में आदि कवि भानुभक्त आचार्य की 210वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।

सूचना और संस्कृति विभाग, जीटीए ने गोरखा रंग मंच, दार्जिलिंग में आदि कवि भानुभक्त आचार्य की 210वीं जयंती मनाई। समारोह के मंच से विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार भी दिये गये। पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए, जीटीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनित थापा ने घोषणा की कि दार्जिलिंग गोरखा पर्वतीय परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री सुबास घीसिंग के सम्मान और स्मृति में ‘सर्वोच्च नागरिक सम्मान’ पुरस्कार की घोषणा करता हूं। अगले साल से उनके जन्‍मदिन पर यह पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा। स्मरण रहे कि स्वर्गीय सुबास घीसिंग की जयंती हर वर्ष 22 जून को मनाई जाती है।

थापा ने अपने संबोधन में कहा, भानुभक्त आचार्य नेपाली समाज के मार्गदर्शक हैं। यह सच है कि उन्होंने नेपाली साहित्य में बहुत योगदान दिया है। मैंने बार-बार कहा है कि हमारे छात्रों को साहित्य के प्रति आकर्षित करने के लिए साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए। हमें विद्यालय स्तर से निबंध लिखना शुरू करना होगा।

आज कला/साहित्य के छह महारथियों को सम्‍मानित किया गया। विभिन्न विधा में जीटीएद्वारा स्थापित विभिन्न पुरस्कार से अलंकृत होने वालों में (1) भानुभक्त स्मृति पुरस्कार (साहित्य) : श्रीमती मातृका गजमेर, तीनधारे, (2) मास्टर मित्रसेन थापा स्मृति पुरस्कार (लोक गीत) : आरसी मिजार, फूबछिरिंग, पाण्डम (3) पादरी गंगाप्रसाद प्रधान स्मृति पुरस्कार (पत्रकारिता) : संजय प्रधान, कार्सियांग, (4) डीबी परियार स्मृति पुरस्कार (नाट्य विधा) : ललित गोले, कालिंपोंग, (5) जी डगलस स्मृति पुरस्कार (चित्रकला) : महेन्द्र थामी, दार्जिलिंग और (6) समाजसेवी धनवीर मुखिया स्मृति पुरस्कार (मरणोपरान्त) : स्वर्गीय जीतेन्द्र बर्देवा (संगीतकार), दार्जिलिंग।

मंचीय कार्यक्रम से पहले अतिथियों व साहित्यकारों ने चौराहे भानु भक्‍त की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उदयन गुहा (मंत्री, उत्तर बंगाल विकास विभाग) उपस्थित थे। जीटीए के मुख्य कार्यकारी अनित थापा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे और विशिष्ट अतिथियों में अंजुल चौहान (अध्यक्ष, जीटीए बोर्ड), सौम्या पुरकैत (मुख्य सचिव, जीटीए), प्रीति गोयल (जिला अधिकारी, दार्जिलिंग), प्रवीण प्रकाश (पुलिस अधीक्षक), दीपेन ठाकुरी (दानपा अध्यक्ष), एनोस थापा (सभासद), गोकुल सिन्हा, श्रीमती विंद्या सुब्बा आदि उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics