जीटीए केवल एक ठहराव भर है : अमर लामा

दार्जिलिंग । पहाड़ की दीर्घकालिक राजनीतिक आकांक्षाओं के पूरा होने पर ही शहीदों का सपना साकार होगा। वर्तमान में गोर्खालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (GTA) केवल एक ठहराव भर है। आज स्थानीय गोरखा रंग मंच में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो) के केंद्रीय महासचिव अमर लामा ने ये विचार व्यक्त किये।

गोरखालैंड आंदोलन में शहीद हुए लोगों की याद में पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी भागोप्रमो पार्टी द्वारा आज यहां गोर्खा रंगमंच भवन के सामने शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भागोप्रमो के केंद्रीय महासचिव अमर लामा, महकमा कमिटी अध्यक्ष आलोक कांतमणि थुलुंग और पार्टी के अन्य नेताओं ने शहीद वेदी के सामने दीप जला कर खादा पहना कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागोप्रमो महासचिव अमर लामा ने कहा कि हम शहीदों को नहीं भूलेंगे। जिस दिन हम गोरखाओं की दीर्घकालिक राजनीतिक आकांक्षाओं को पूरा कर पाएंगे, उसी दिन शहीदों का सपना भी साकार होगा। उन्होंने कहा, जीटीए हमेशा के लिए नहीं है, बल्कि सिर्फ एक पड़ाव है। उन्होंने जीटीए की अस्थायीता को स्वीकार करते हुए कहा कि हमें पूरा विश्वास है, एक दिन हमारा राजनीतिक सपना जरूर पूरा होगा।

वहीं, जीटीए सभा द्वारा पारित गोरखालैंड प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर भागोप्रोमो महासचिव अमर लामा ने कहा, हमने प्रस्ताव पारित कर भेजा है, लेकिन देश में राजनीतिक स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने दोहराया कि हम शहीदों को कभी नहीं भूलेंगे।

इसके अलावा, पार्टी के केंद्रीय कार्यकर्ता और महकमा कमिटी अध्यक्ष आलोक कांतमणि थुलुंग ने बताया कि 2017 के आंदोलन में जान गंवाने वाले शहीदों के परिवारों को नौकरी देने का काम जीटीए की ओर से किया गया है। हालांकि, उन्होंने हमारे द्वारा दिए गए रोजगार के प्रस्ताव को भी स्वीकार नहीं किया है क्योंकि शहीदों के कुछ परिवारों ने हमारे खिलाफ गलत सोच बना ली है।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics