sidebar advertisement

GTA व NHPC अधिकारियों ने बाढ़ को लेकर की बैठक

दार्जिलिंग, 29 अक्टूबर । तीस्ता के विनाशकारी बाढ़ में तीस्ता बाजार और रंगपो इलाके में हुए भारी नुकसान की भरपाई पर चर्चा के लिए शनिवार को पेशोक स्थित पीडब्ल्यूडी बंगले में जीटीए और एनएचपीसी अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें जीटीए के ईडी सामदेन डुक्पा, सोनम भूटिया, कार्यकारी सदस्य नोर्देन शेर्पा, योगेन्द्र प्रधान, रतन थापा, सभासद मणि प्रसाद राई, सिनोरा नामचू आदि उपस्थित रहे। इस दौरान उक्त इलाकों में हुए नुकसान से निपटने की दिशा में मुआवजे को लेकर फैसले लिये गये।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, बैठक में क्षतिग्रस्त घरों, संपत्तियों, वाहनों एवं अन्य वस्तुओं को हुई क्षति के निरीक्षण हेतु एक समिति बनाकर यथासंभव जांच करने और नुकसान की भरपाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस समिति में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी सभासद, पंचायत समिति अध्यक्ष, सहायक अध्यक्ष, ग्राम पंचायत प्रधान एवं सदस्यों के अलावा कालिम्पोंग जिले के विधायक शामिल रहेंगे। वहीं, अगले एक सप्ताह के अंदर इस समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics