दार्जिलिंग । राज्यपाल को पहाड़ की शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। यह बातें जीटीए प्रमुख अनित थापा ने कही।
तकबर घाटी में जीटीए की ओर से आयोजित जमुने मेला के अवसर पर श्री थापा ने ये बातें कहीं। ज्ञात हो कि जमुने जीटीए द्वारा निर्मित पेट्रॉन साइट में हर साल मेले का आयोजन किया जाता था। हालांकि पिछले कुछ वर्षों से यह आयोजन बंद कर दिया गया था। इस वर्ष से इसे फिर से शुरू किया गया है। इस मेले का श्री थापा ने उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में जीटीए प्रमुख अनित थापा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसी तरह जिला पदाधिकारी प्रीति गोयल एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत जीटीए प्रमुख अनित थापा, जिला पदाधिकारी प्रीति गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के बाद जीटीए प्रमुख अनित थापा ने राज्यपाल पर पहाड़ की शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। श्री अनित थापा ने कहा कि राज्य सरकार ने पहाड़ों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए हिल यूनिवर्सिटी उपलब्ध करायी है, लेकिन राज्यपाल इसके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से यहां मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा था लेकिन इस बार से फिर से इसकी शुरुआत की गई है जिसका हम स्वागत करते हैं। हमनें किसानों और यहां के निवासियों के हित के लिए इस मेले का आयोजन किया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: