दार्जिलिंग, 19 सितम्बर । गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (गोरामुमो) के दिल्ली यूनिट ने दिल्ली में रहने रहने वाली विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया है। सम्मान पाने वाले सभी विशिष्ट लोग सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते हैं।
इस संदर्भ में गोरामुमो दिल्ली इकाई के अध्यक्ष रुद्र गुरुंग ने जानकारी देते हुए बताया कि हम दिल्ली में काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। दिल्ली पुलिस में अहम भूमिका निभाने वाले दार्जिलिंग के रंगबुल कोठी डांड़ा निवासी सुनील मोक्तान, जिन्होंने कोरोना काल में भोजन और आर्थिक मदद पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कोरोना संक्रमण से मरने वालों के शवों का अंतिम संस्कार भी किया। उन्हें गोरामुमो की ओर सम्मानित किया गया। गोरामुमो नेता ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों के योगदान की सराहना करें जो दार्जिलिंग हिल्स और तराई डुआर्स के विभिन्न क्षेत्रों से दिल्ली में काम करने वाले कई लोगों की मदद करते हैं। समारोह में गोरामुमो दिल्ली इकाई के अध्यक्ष रुद्र गुरुंग, उपाध्यक्ष अर्पण भुजेल, सचिव अजय जोशी और गोरामुमो दिल्ली इकाई के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No Comments: