दार्जिलिंग । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दार्जिलिंग लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल लामा का प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है। इसी कड़ी में आज लामा ने दार्जिलिंग के सोनादा के निकट टुंग स्थित अपने जन्म स्थान गैरीगांव पहुंच लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
लामा ने इस दौरान रोड शो कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहां से वह प्रचार के लिए दार्जिलिंग रवाना हो गये। इससे पहले गोपाल लामा ने कार्सियांग स्थित एक बौद्ध मठ में भी जाकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर जीटीए के मुख्य कार्यकारी और भागोप्रमो अध्यक्ष अनित थापा, जीटीए उपाध्यक्ष राजेश चौहान और अन्य पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।
आज प्रचार के दौरान लामा ने कहा कि वह अपने जन्मस्थान पर आकर प्रचार करके बहुत खुश हैं और सभी ने उन्हें प्रोत्साहित किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह कर्म में विश्वास करते हैं और कर्म ही फल देता है। इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी के बारे में पूछे जाने पर लामा ने कहा, मेरी किसी से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। मैं अपने तरीके से काम करते हुए प्रचार कर रहा हूं। इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि 26 अप्रैल को लोग यथार्थ की राजनीति करने वाली पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर गोपाल लामा को वोट देकर विजयी बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से दार्जिलिंग पहाड़ के लोग भाजपा को वोट दे रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने दार्जिलिंग पहाड़ या गोरखा समुदाय के लिए कुछ भी नहीं किया है। उनके अनुसार, भाजपा गोरखा जाति के साथ सिर्फ भावनात्मक राजनीति कर रही है और यही इस बार भी हो रहा है। यही कारण है कि इस बार दार्जिलिंग पहाड़ के लोग भावनाओं में बहे बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले सुकना से शुरू हुई तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल लामा की चुनावी यात्रा आज दोपहर दार्जिलिंग पहुंची। वहां उन्होंने दार्जिलिंग की जनता से इस बार काम करने वालों को वोट देने की अपील की।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मुनीष तमांग ने भी दार्जिलिंग पहाड़ पर अपना चुनावी प्रचार अभियान तेज कर दिया है। आज उन्होंने बिजनबाड़ी बाजार में चुनावी जनसभा की, जिसमें हाम्रो पार्टी अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स, सीपीएम नेता केबी वातर और अन्य शामिल हुए। जनसभा में डॉ तमांग ने भी भाजपा पर सिर्फ भावनात्मक राजनीति करने का भी आरोप लगाया और कहा कि यह साफ है कि भाजपा गोरखाओं या दार्जिलिंग पहाड़ को कुछ नहीं देगी। दार्जिलिंग पहाड़ को जो कुछ भी दिया गया है, वह कांग्रेस और यूपीए सरकार ने ही दिया है। इसमें नेपाली भाषा को संवैधानिक मान्यता, दार्जिलिंग गोरखा पार्वत्य परिषद, जीटीए जैसी तमाम व्यवस्थाएं शामिल हैं। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा ने 15 साल में पहाड़ को क्या दिया है?
#anugamini #darjeeling
No Comments: