दार्जिलिंग : आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) ने गठबंधन के सहयोग के साथ अपने ही बैनर तले उम्मीदवार खड़े करने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। पार्टी के केंद्रीय सूत्रों ने यह जानकारी दी।
2009 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन करते आ रहे गोजमुमो ने 2017 के आंदोलन के बाद गठबंधन के उम्मीदवारों तक ही समर्थन सीमित रखा था। इस बार दार्जिलिंग पर्वतीय सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने और गठबंधन दलों से समर्थन लेने का रुख अपनाया गया है। हाल ही में सिलीगुड़ी में हुई पार्टी बैठक में इन विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई, ऐसा केंद्रीय सूत्रों ने बताया।
पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने गठबंधन नेतृत्व के समक्ष अपने बैनर के उम्मीदवारों को समर्थन देने का प्रस्ताव रखा है। गोजमुमो ने गठबंधन के माध्यम से ही उम्मीदवार खड़ा करने की योजना बनाई है और भाजपा गठबंधन से समर्थन की मांग की है। प्रस्ताव अस्वीकार होने पर क्या किया जाएगा, इस प्रश्न पर सूत्रों ने नकारात्मक सोच से इनकार करते हुए कहा कि गठबंधन अवश्य इस पर विचार करेगा, ऐसी आशा है।
दार्जिलिंग पहाड़ में चुनावी माहौल दिन-प्रतिदिन गर्म होता जा रहा है और गोर्जमुमो का यह रुख गठबंधन राजनीति में नया मोड़ लाता हुआ दिखाई दे रहा है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: