दार्जिलिंग : पर्यावरणविद् और पूर्व विंग कमांडर प्रफुल्ल राव को दूसरे दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर उन्हें यह सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनित थापा के हाथों उन्हें खदा के साथ नेपाली गोरखा टोपी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकार रेजा प्रधान ने उन्हें दिये गये सम्मान पत्र का वाचन किया तथा प्रफुल्ल राव का परिचय अनिल विश्वकर्मा ने कराया।
दूसरे दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद पर्यावरणविद् प्रफुल्ल राव ने अपने भाषण में पर्यावरण और हिमालयी क्षेत्र में काम करने के दौरान दार्जिलिंग-कालिंपोंग के पत्रकारों के साथ उनके अच्छे संबंधों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने पर्यावरण एवं पर्यावरणीय मुद्दों पर जनजागरुकता वार्ता की। विंग कमांडर प्रफुल्ल राव (सेवानिवृत्त) कालिंपोंग के निवासी हैं और उन्होंने सितंबर 2007 में एनजीओ सेव द हिल्स (एसटीएच) की स्थापना की थी।
संगठन ने खुद को दार्जिलिंग-सिक्किम हिमालयी क्षेत्र में जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) के मुद्दों पर एक अग्रणी आवाज के रूप में स्थापित किया है। वर्षों से, एसटीएच हिमालयी क्षेत्र में महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों के समाधान के लिए जमीनी स्तर पर जागरुकता और कार्रवाई करने में सहायक रहा है। विंग कमांडर प्रफुल्ल राव (सेवानिवृत्त) इंटीग्रेटेड माउंटेन इनिशिएटिव (आईएमआई) के पश्चिम बंगाल चैप्टर, दार्जिलिंग हिमालय इनिशिएटिव (डीएचआई) के अध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा, वह कई वर्षों तक डॉ. ग्राहम होम्स के उपाध्यक्ष भी रहे। गौरतलब है कि पहला दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार केशव प्रधान को प्रदान किया गया था।
#anugamini
No Comments: