sidebar advertisement

तीस्‍ता नदी में बाढ़

अनित थापा कोलकाता दौरा बीच में छोड़कर लौटे, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

दार्जिलिंग, 05 अक्टूबर । सिक्किम में Teesta नदी में विनाशकारी बाढ़ के कारण दार्जिलिंग जिला के विभिन्न प्रभावित इलाकों का जायजा लेने हेतु गोर्खालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (GTA) प्रमुख अनित थापा अपना कोलकाता दौरा बीच में ही छोड़ कर कल यहां लौटे और नुकसान वाले क्षेत्र का दौरा किया। इस भयावह बाढ़ में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है और अब तक करीब 20 लोगों के शव पाए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनित थापा बुधवार को ही बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद वहां से सीधे बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे। आज भी उन्होंने प्रभावित इलाकों में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जीटीए के अन्य शीर्ष अधिकारी, बीजीपीएम सदस्य और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। लगातार हो रही बारिश के बीच जीटीए प्रमुख बागडोगरा से सबसे पहले सीधे तीस्ता बाजार पहुंचे जहां उन्होंने तीस्ता नदी की विनाशलीला में हुए नुकसान का निरीक्षण किया। यहां बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्होंने घटना के साथ ही उनकी समस्याओं और असुविधाओं की जानकारी ली।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, जीटीए की प्राथमिकता पीडि़तों को राहत पहुंचाना, बच्चों की शिक्षा, आमलोगों की साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था के साथ विस्थापित परिवारों के आवास की व्यवस्था करनी भी है। इसके लिए मैं राज्य सरकार से बात करूंगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि यह आश्वासन देने का समय नहीं है। अगर यह कोरा आश्वासन होगा तो मैं तीस्ता में कूदकर मर जाऊंगा।

अनित थापा ने बुधवार देर रात तक बाढ़ प्रभावित इलाकों और अस्थायी राहत शिविरों का दौरा किया और स्थानीय पार्टी नेताओं और ग्रामीणों को बाढ़ पीड़ितों के रहने-सोने की भली-भांति व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए सभी आवश्यक सामग्रियां, कपड़े और खाद्य पदार्थ दिए हैं। उन्होंने सभी से दुख की इस घड़ी में आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों के नाम पर किसी भी संगठन द्वारा राहत कोष नहीं जुटाया जाना चाहिए। उनके अनुसार, बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत की व्यवस्था जीटीए के माध्यम से की जाएगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics