sidebar advertisement

डा मुनीश तमांग ने अपने जन्‍मस्‍थान में किया चुनाव प्रचार

दार्जिलिंग । दार्जिलिंग लोकसभा सीट से इंडिया एलायंस के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ मुनीश तमांग ने आज कालिम्पोंग जिलान्तर्गत अपने जन्म स्थान बागराकोट में जाकर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने अपने जन्म स्थान के निवासियों से वोट देने की अपील की।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में मुनीश तमांग ने कहा कि मुझे दार्जिलिंग का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। बागराकोट में अपने पुश्तैनी निवास स्थान के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे पिता भी इसी घर में जन्में और मैं भी यहीं पला-बढ़ा हूं। पिता के स्थानांतरण के कारण उनकी शिक्षा विभिन्न स्थानों में हुई है। इसलिए उन्हें बाहर ही रहना पड़ा है। हालांकि छुट्टियों में घर आने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जब हमारे स्कूल की छुट्टियां होती थी, तो उस दौरान हम यहां आते थे और दो-तीन महीने तक यहीं रहते थे।

उन्होंने बागराकोट हाई स्कूल से जुड़ी यादों के बारे में भी बातें कहते हुए बताया कि इस स्कूल में उनकी मां पढ़ती थीं और जब भी वे छुट्टियों में आते तो स्कूल जाकर शिक्षकों से मिलते थे। उन्होंने स्कूल के मुख्य शिक्षक बद्री नारायण का भी जिक्र किया। तमांग ने आगे कहा कि बागराकोट हाई स्कूल डुआर्स क्षेत्र का पहला नेपाली हाई स्कूल है। बचपन में वह अपने चाचाओं के साथ वहां खेलने जाते थे। उन्होंने कहा कि अपने जन्म स्थान का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होने पर वे स्वयं को भाग्यशाली मानते हैं।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics