sidebar advertisement

भागोप्रमो की जिला कमेटी की बैठक आयोजित

कालिम्पोंग : नववर्ष 2025 के प्रारंभ के बाद भारतीय गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट (भागोप्रमो) की जिला कमेटी की बैठक आयोजित कर गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन अंतर्गत विभिन्न विभागों में कार्यरत कांटीजेंट मैन्युअल कर्मचारी के शामिल होने के क्रम में भागोप्रमो के कालिम्पोंग जिला समिति नारी शक्ति की पुरानी कार्यकारी समिति का विघटन करके नई कार्यकारी समिति का गठन किया गया।

नवगठित कार्यकारिणी में पूर्व प्रमुख सचिव श्रीमती सुनीता भुजेल को अध्यक्ष का सम्माननीय पद दिया गया, जबकि महासचिव का पद सुषमा लामा को दिया गया। शुक्रवार को भागोप्रमो कालिम्पोंग जिला कमेटी के पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिला अध्यक्ष विनय घीसिंग ने बताया कि नारी शक्ति की नयी कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव पद पर सुनीता भुजेल व सुषमा लामा को नियुक्त किया गया है।

कालिम्पोंग जिला नारी शक्ति समिति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शशि प्रधान को पदोन्नत कर केंद्रीय उपाध्यक्ष का प्रभार दिया गया है। उक्त कार्यालय में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनय घीसिंग ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई भी दी। वहीं नवनियुक्त महिला अध्यक्ष बनने के बाद सुनीता भुजेल ने अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए जीटीए के मुख्य कार्यपाल एवं पार्टी प्रमुख अनित थापा एवं कालिम्पोंग के विधायक व पार्टी उपाध्यक्ष रुदेन सदा लेप्चा के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। संवाददाता सम्मेलन में कालिम्पोंग जिला कमेटी के सांगठनिक सचिव सेंडुप लामा, कालिम्पोंग जिला कमेटी के प्रवक्ता भुवन पी खनाल एवं अन्य महिला शक्ति के सदस्य उपस्थित थे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics