कार्सियांग । कार्सियांग नगरपालिका कार्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष ब्रिगेन गुरुंग की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, दार्जिलिंग की ओर से विभागीय अधिकारी (एमवीआई), कार्सियांग ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी संजीव दत्त, कार्सियांग नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी, अभियंताओं व नगरपालिका उपाध्यक्ष सुभाष प्रधान आदि की विशेष उपस्थिति थी। सभा में कार्सियांग शहर में वाहनों के जाम से लोगों को हो रही समस्याओं आदि विषयों पर चर्चा-परिचर्चा की गई।
इस आशय की जानकारी देते हुए कार्सियांग नगरपालिका उपाध्यक्ष सुभाष प्रधान ने कार्सियांग महकमा अस्पताल को तोड़कर जो पार्किंग स्टैंड बनाने की परिकल्पना जीटीए ने की है, यह कार्य नहीं होने तक अस्थायी रूप से कहां-कहां पार्किंग व्यवस्था की जा सकती है, इसके बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक प्रतिनिधि टीम ने तत्कालीन पार्किंग व्यवस्था करने के लिए कई स्थानों का निरीक्षण भी किया। इसके बारे में संबंधित उच्च पदस्थ अधिकारियों सहित जीटीए के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा को जानकारी दी जाएगी। इसके बाद जो निर्णय होगा, उसी अनुरुप अस्थायी रूपसे पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हाल ही में फुटपाथ से हटाई गई दुकानों के कारण जगह खाली होने से ऐसे जगहों में अवैध तरीके से कई स्कूटी व बाइक चालकों द्वारा स्कूटी व बाइक पार्किंग करने का क्रम जारी है। सभा के निर्णय के अनुसार प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गई स्कूटी व बाइक पार्किंग स्थल को छोड़कर अन्य स्थानों पर ऐसे वाहनों को पार्क करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में फुटपाथ से हटाए गये दुकानों के दुकानदारों को पूजा के सीजन को ध्यान में रखकर उन्हें व्यवसाय चलाने के लिए जगह उपलब्ध कराने का कार्य किया गया था, परंतु कई लोग उस जगह पर दुकान लगाने के बदले मनमाने ढंग से कहीं भी फुटपाथ पर दुकान लगा रहे हैं। ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जायेगा। जबरन मनमाने ढंग से फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को 13 सितंबर को हटाया जाएगा।
#anugamini
No Comments: