दार्जिलिंग : गोरखालैंड आंदोलन के वीर शहीदों के सम्मान में प्रतिमाओं की स्थापना की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। भारतीय गोरखा जनशक्ति फ्रंट (आईजीजेएफ) के प्रमुख अजय एडवर्ड्स इन प्रतिमाओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने राजस्थान स्थित एक ऐतिहासिक पत्थर खदान पहुंचे हैं। इसी खदान में आंदोलन के शहीदों की कलात्मक और मार्मिक प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं।
एडवर्ड्स ने कहा, मूर्तियों का निर्माण अत्यंत समर्पण और सटीक कलात्मक अभिव्यक्ति के साथ किया जा रहा है। निर्माण पूरा होने के बाद, स्थानीय युवा संगठन रेलिंग-कैंजले समष्टि के सहयोग से प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, जो हमारे आंदोलन और शहीदों के इतिहास को आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवंत बनाए रखेंगी।
इस अवसर पर एडवर्ड्स ने एक प्रसिद्ध मूर्तिकार से अपनी मुलाकात का भी ज़िक्र किया। एडवर्ड्स ने बताया कि मूर्तिकार का परिवार पीढ़ियों से शिल्पकला के प्रति समर्पित रहा है, खासकर कोलकाता के बिड़ला मंदिर की मूर्तियों और भित्ति चित्रों के निर्माण में। उनके अनुसार, मूर्तिकार द्वारा निर्मित ये कलाकृतियां पत्थर पर उकेरे गए इतिहास के दस्तावेज़ हैं।
अजय एडवर्ड्स ने कहा, हमारा आंदोलन, हमारा इतिहास और हमारे शहीदों का बलिदान अब न केवल स्मृतियों में, बल्कि मूर्तियों में भी अमर हो गया है। यह आने वाली पीढ़ियों को हमारे शहीदों की गाथा याद दिलाता रहेगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: