क्षेत्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान सिलीगुड़ी का उद्घाटन
दार्जिलिंग । स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी हेतु केंद्रीय आयुष मंत्रालय के तहत आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निकट क्षेत्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान, सिलीगुड़ी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद राजू बिष्ट, डॉ मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई, फांसीदेवा के भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू के अलावा भाजपा के अन्य जिला नेता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसकी जानकारी देते हुए सांसद बिष्ट ने बताया कि यह क्षेत्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान, सिलीगुड़ी आयुष मंत्रालय के सीसीआरएच के तहत एक प्रमुख संस्थान है जिसकी स्थापना एनबीसीसी इंडिया द्वारा उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निकट छोटा पाथुराम जोत में 9.42 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से की गई है। इस संस्थान में गुणवत्तापूर्ण सामान्य और रिसर्च ओपीडी, योग चिकित्सा सुविधाएं और रोगी देखभाल हेतु विशिष्ट प्रयोगशाला होगी।
सांसद ने कहा कि इस संस्थान की ओपीडी आम लोगों को कम लागत वाली उपचार सुविधाएं प्रदान करेगी जिसमें गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी के मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। निकट भविष्य में आरआरआईएच आईपीडी, बुनियादी शोध प्रयोगशालाओं, इमेजिंग सुविधाओं और अन्य आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं जैसी सुविधाओं को शामिल करके अपने मौजूदा बुनियादी ढांचे को उन्नत करेगा।
ऐसे में सांसद ने उम्मीद जताते हुए कहा होम्योपैथी के लिए क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान के खुलने से क्षेत्र में समग्र स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान केंद्रित होगा और क्षेत्र के लोगों को वैकल्पिक औषधीय पद्धतियों का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। साथ ही उन्होंने अब मंगपू में आयुर्वेद और औषधीय पौधों के लिए एक क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान और कालिम्पोंग में एक तिब्बती चिकित्सा पद्धति सोवा रिग्पा केंद्र खोलने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारंपरिक औषधीय पद्धतियों और समग्र स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काफी वृद्धि देखी गई है। ऐसे में मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में दार्जिलिंग पहाड़, तराई और डुआर्स वैकल्पिक चिकित्सा और प्राकृतिक चिकित्सा का केंद्र बनेगा।
#anugamini
No Comments: