सिलीगुड़ी : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने आज सतपाल जी महाराज और उनके परिवार की गरिमामयी उपस्थिति में सिलीगुड़ी के सालुगाड़ा में आयोजित सद्भावना सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन में काफी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए, जिसने एकता एवं भक्ति का भव्य माहौल बना।
इस दौरान, अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री ने सम्मेलन को नए साल का स्वागत करने का एक अनूठा और गहन जरिया बताया। उन्होंने कहा, इस तरह के जीवंत और सार्थक उत्सव का हिस्सा बनकर मैं अपार कृतज्ञता से भर गया हूं जिसने मुझे नए साल को नई ऊर्जा और उद्देश्य के साथ अपनाने के लिए प्रेरित किया।
आपसी सौहार्द और सद्भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सतपाल जी महाराज की उपस्थिति ने इसे और भी अधिक महत्वपूर्ण बना दिया। उनके ज्ञान और प्रेम, करुणा एवं सामूहिक प्रगति के आशीर्वचनों ने उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। इस आध्यात्मिक रूप से समृद्ध कार्यक्रम में मंत्रों, प्रार्थनाओं और समुदाय की साझा भावना की गूंज सुनाई दी।
#anugamini #sikkim
No Comments: