कार्सियांग : भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो) की केंद्रीय समिति की आज मंगपू में एक विशेष बैठक हुई। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष अनित थापा (Anit Thapa) की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का मुख्य एजेंडा 2026 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव था।
बताया जा रहा है कि बैठक में संगठनात्मक स्थिति से लेकर आगामी चुनाव अभियान के लिए नीतिगत दिशानिर्देश तैयार करने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। अध्यक्ष थापा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा,केंद्र और राज्य में राजनीतिक विकल्प हो सकते हैं, लेकिन पहाड़ में राजनीतिक विकल्प भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा है।
बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता केशवराज पोखरेल ने कहा कि पार्टी हर बूथ पर बीएलए तैनात करेगी ताकि पहाड़ी क्षेत्र का एक भी वास्तविक व्यक्ति एसआईआर से न छूटे। वे मतदाताओं को दस्तावेज़ इकट्ठा करने में मदद करेंगे। अगर भाजपा और भाजपा का चुनाव आयोग एक भी गोरखा नाम निकाल ले, तो हम बता देंगे कि वह गोरखा कौन है। बैठक में पार्टी ने पहाड़ी लोगों की आकांक्षाओं और स्वाभिमान को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है।
बैठक में विभिन्न चुनाव-पूर्व क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है।कालिम्पोंग के लिए सी. बी. गुरुंग, कर्सियांग के लिए समीरदीप ब्लोन, मिरिक के लिए अंजुल चौहान और दार्जिलिंग के लिए ज्योति कुमार राई को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) आगामी सप्ताह के भीतर चुनावी मुद्दे और दिशानिर्देश तैयार करेगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बैठक को 2026 के विधानसभा चुनावों की औपचारिक तैयारियों की दिशा में एक प्रारंभिक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
#anugamini
No Comments: