दार्जिलिंग । दार्जिलिंग नगरपालिका ने नालों पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया। कुछ दिन पहले नगरपालिका ने शहर के पांच होटलों को नोटिस जारी कर नगर निगम के नालों पर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिया था।
इस संबंध में नगरपालिका के स्वच्छता विभाग के नगर पार्षद नितेश गुरुंग ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि एक सप्ताह पहले शहर के छह होटलों को दार्जिलिंग नगरपालिका के कब्जे वाले नालों को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन चूंकि होटलों ने ऐसा नहीं किया, समय सीमा के बाद भी नालों पर कब्जा नहीं छोड़ा गया तो आज, कब्जा मुक्त कराने के लिए बुलडोजर चलाया गया।
विभागीय पार्षद गुरुंग के मुताबिक अवैध रूप से नाला बांधने के कारण पानी नाले में बहने की बजाय सड़क से बहने लगा। इस स्थिति के कारण सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इन सबको ध्यान में रखते हुए नगरपालिका ने होटल को नाला खाली करने का नोटिस भेजा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
गुरुंग के मुताबिक, अब नालों की सफाई नगरपालिका के सफाई कर्मचारी करेंगे और पानी नालों से बहेगा। सड़क पर पानी बहने की समस्या नहीं होगी। नगरपालिका शहर के अन्य इलाकों का भी निरीक्षण कर रहा है। गुरुंग ने साफ किया कि अगर नगर निगम के नालों पर अवैध कब्जा पाया गया तो वहां भी बुलडोजर चलाया जायेगा।
#anugamini #darjeeling
No Comments: