दार्जिलिंग । BJP विधायक बीपी बजगाईं ने दार्जिलिंग लोकसभा सीट से एक बार फिर से राजू बिष्ट को टिकट देने का विरोध करते हुए कहा है कि मैं अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार, दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ंगा।
यहां जारी अपनी घोषणा में श्री बजगाईं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। दार्जिलिंग लोकसभा सीट से एक बार फिर से श्री राजू बिष्ट ने टिकट पाया है। मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं। इसके साथ ही श्री बजगाईं ने आगे कहा कि मैं मेरे वचन पर अडिग हूं। इस बार भूमिपुत्र को टिकट न देने पर मैं अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के विरुद्ध चुनाव लड़ुंगा। इसे लेकर मैं प्रतिबद्ध हूं।
श्री बजगाईं ने कहा कि अलग राज्य का मुद्दा मेरे लिए केवल मुद्दा न होकर प्रतिज्ञा भी है। लगातार तीन बार बाहर से आए उम्मीदवार हमारे मुद्दों को लेकर कुछ नहीं कर सके। आज पांचवीं सूची जारी किए जाने के बाद अब मैं भाजपा को लेकर स्पष्ट हो गया हूं। 17 लाख जनता से भाजपा को एक भी उम्मीदवार नहीं मिल पाना दार्जिलिंग लोकसभा सीट के नागरिकों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए मैं घोषणा करता हूं कि मुद्दा के हित में, इस माटी के हित में मैं चुनाव लडुंगा। अब चुनावी मैदान में हमारी मुलाकात होगी। कहने को बहुत कुछ है लेकिन आज मैं इतना ही कहुंगा।
#anugamini #darjeeling
No Comments: