sidebar advertisement

गोरखाओं का अस्तित्‍व मिटा देगी भाजपा : अनित थापा

दार्जिलिंग, 26 फरवरी । भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा अध्यक्ष एवं जीटीए प्रमुख अनित थापा ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक दिन गोरखाओं का अस्तित्व, राजपाट और क्षेत्रीय राजनीति सभी मिटा कर रख देगी।

आज एक कार्यक्रम में दुधिया पहुंचे भागोप्रमो नेता ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि एक राजनीतिक दल होने के नाते वे किसी भी चुनाव में हिस्सा लेंगे, इसलिए अब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है। तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के चुनावी गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह बड़ी पार्टियों का मुद्दा है। चूंकि हम एक क्षेत्रीय पार्टी हैं, इसलिए हम क्षेत्रीय राजनीति पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उन्होंने कहा, हमारा क्षेत्रीय राजनीति के हिसाब से तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन है।

वहीं, दार्जिलिंग संसदीय सीट से उम्मीदवारी के बारे में थापा ने कहा कि हमारा गठबंधन तृणमूल कांग्रेस के साथ है और गठबंधन का प्रत्याशी हमारा प्रत्याशी होगा। कांग्रेस और भाजपा के साथ मेरा कोई गठबंधन नहीं है इसलिए मेरे लिए इस पर बात करना उचित नहीं है। वहीं, मिशन जागरण के बारे में उन्होंने कहा कि मिशन जागरण ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहा है, अब हम इसे बूथ स्तर पर ले जाएंगे। हमारा मुख्य लक्ष्य लोगों को जागरूक करना है। हम 15 साल तक झुकते रहे है और इस दौरान पहाड़ में सिर्फ अशांति ही रही। भाजपा ने इस समयावधि में केवल पहाड़ों में केवल अशांति ही दिया है। लकिन अब लोग पहाड़ पर शांति से रह रहे हैं और ऐसे में अब पहाड़ पर निवेशक आ रहे हैं। हमने अपने अधिकांश वादे पूरे कर दिये हैं।

उल्लेखनीय है कि भागोप्रमो अध्यक्ष ने आज दुधिया में एक होटल के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की। 100 कमरों के इस होटल का निर्माण क्षेत्र में पर्यटन उद्योग के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

दूसरी ओर, थापा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भागोप्रमो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सिलीगुड़ी के पिंटेल विलेज में होने की जानकारी दी।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics