दार्जिलिंग । दार्जिलिंग संसदीय सीट से भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो) समर्थित तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल लामा के पक्ष में आज सुकियापोखरी में एक पथसभा आयोजित हुई। इसमें भागोप्रमो महासचिव अमर लामा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में 11 गोरखा जाति को जनजाति की दर्जा देने की मांग को शामिल किया है। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने घोषणापत्र में गोरखाओं के बारे में कुछ नहीं कहा है और काफी अड़चनें दिखाकर इस मुद्दे को खत्म कर दिया है।
लामा ने कहा कि भाजपा के पास गोरखाओं के लिए कोई मुद्दा नहीं है। ऐसे में यदि हम चुनाव जीतेंगे तो गोरखा जनजाति के मुद्दे का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा, भाजपा ने 2019 के चुनाव में जनजाति के मुद्दे को अपने घोषणापत्र में शामिल किया था। लेकिन 2024 आने के बाद भी इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनके 2024 चुनाव के घोषणापत्र में गोरखाओं की कोई मुद्दा नहीं दिखा। हालांकि भाजपा सांसद राजू बिष्टï ने प्रधानमंत्री द्वारा पहाड़ समस्या का समाधान करीब होने की बात कह कर इस बात पर पर्दा डालने की कोशिश जरूर की है।
अमर लामा ने भाजपा द्वारा सीएए के बाद अब एनआरसी भी लागू करने की बाते कहते हुए चेतावनी दी कि भाजपा संविधान को ही बदलने की कोशिश कर रही है। अगर संविधान बदला तो आरक्षण भी हटा दिया जाएगा। आरक्षण हटने से जनजाति का मुद्दा हटेगा, महिला आरक्षण भी हट जायेगा। उन्होंने बताया कि सीएए का उद्देश्य केवल मतुआ समुदाय के वोट हासिल करने के लिए है।
उन्होंने कहा, एनआरसी लागू हुआ तो गोरखाओं का विनाश शुरू हो जायेगा। वहीं, कलबुर्गी, गौरी लंकेश की हत्या और किसानों की हत्या के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए राजू बिष्ट पर हमला करते हुए लामा ने कहा, राजू बिष्ट ने कहा था कि अगर उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिला तो उन्हें कांग्रेस का टिकट मिल जाएगा। उन्होंने पिछले पांच सालों में पहाड़ के लिए कोई काम नहीं किया है।
जनसभा को पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अनित थापा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वंदना राई व बीपी बजगाईं गोरखा स्वाभिमान के कारण निर्दलीय होकर चुनाव के मैदान में उतरे हैं। परंतु गोरखा स्वाभिमान की बात करने वाले पार्टी किस बाध्यता से गोरखाओं की मुद्दा ही नहीं उठाने वाली भाजपा के साथ मिलकर वोट का व्यापार कर रहे हैं।
ऐसे में उन्होंने क्षेत्रीयता बचाने के लिए गोरामुमो समर्थकों से भी अपील करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव सुवास घीसिंग द्वारा रखी गई गोरखाओं की सुरक्षा करने वाला है। उन्होंने कहा कि सभी विकास के मुद्दे में वोट लड़ते है,परंतु हमारे यहां मात्र गोरखालैंड कहकर वोट मांगते हैं। गोरखालैंड जातीय मुद्दा है, पार्टी की मुद्दा नहीं। यह चुनाव में वोट मांगने का मुद्दा भी नहीं है। ऐसे में उन्होंने गोरखाओं की पहचान एवं जनजाति के मुद्दे को संसद में रख सकने की क्षमता वाले गोपाल लामा को इस चुनाव में वोट देकर विजयी बनाने का आह्वान किया।
#anugamini #darjeeling
No Comments: