दार्जिलिंग । पहाड़ की समस्या को सुलझाने के लिए पहाड़ और तराई के राजनीतिक दल एक साथ आए हैं। ये बातें हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने आज चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस प्रत्याशी डा मुनीश तमांग के निकाली गई रैली को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम में अजय एडवर्ड्स विशेष रूप से मौजूद थे, जबकि सीपीआई (एम) की ओर से पूर्व राज्यसभा सांसद समन पाठक और अन्य भी मौजूद थे। उन्होंने अपील की कि हाती घीसा के मतदाता इस क्षेत्र के विकास के लिए हाथ के चुनाव चिन्ह पर वोट करें।
पत्रकारों से बातचीत में एडवर्ड्स ने कहा कि पहली बार पहाड़ तराई डुआर्स के राजनीतिक दल पहाड़ की समस्या के समाधान के लिए एकमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा 15 सालों से हिल्स की समस्या के समाधान के लिए पीपीएस की बात करती आ रही है लेकिन उसने इसके लिए कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि हाती घीसा के लोग राजू बिष्ट को नहीं जानते और राजू बिस्ट हाती घीसा के लोगों को नहीं जानते, ऐसे उम्मीदवार को अपना बहुमूल्य वोट देकर आप अपने वोट का अपमान न करें। उन्होंने कहा कि हाम्रो पार्टी के गठन को ढाई वर्ष हुअए हैं। इसने जीटीए के चुनाव में एक लाख से अधिक वोट हासिल किए। एडवर्ड्स ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी अब जो बात कर रही है वह सिर्फ एक धोखा है कि देश की जनता ने भाजपा को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: